भोपाल में कारोबारी के घर पर पुलिस की रेड, बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिलीं...

5/10/2024 12:17:26 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक घर से पुलिस ने गुरुवार की रात को बड़ी संख्या में कटे फटे पुराने और नए नोट बरामद किए हैं। पुलिस अभी इस मामले में हवाला के एंगल पर भी जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक मनी एक्सचेंज का काम करता है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन पुलिस को सूचना मिली थी कि कैलाश खत्री नाम के व्यक्ति पर बड़ी संख्या में नोट की गड्डियां हैं। कैलाश खत्री पंत नगर अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता है।

PunjabKesari

 इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में रुपए पुलिस को कैलाश खत्री के पास से मिले हैं। इसमें कटे फटे और पुराने और नए नोट भी हैं। कैलाश ने बताया है कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज का काम करता है। भोपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रखा था ,इसका फिलहाल वह जवाब नहीं दे पाया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है कुल रकम कितनी है यह गिनती पूरी होने के बाद ही बताया जा सकेगा। छोटे नोट अधिक संख्या में है इसलिए गिनती में थोड़ा समय लग रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News