Video: गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि, 2 दर्जन से अधिक लोगों की होगी सैंप्लिंग

5/1/2020 6:15:33 PM

मुरैना(गर्राज शिर्मा): मुरैना जिले में एक साथ दो मरीजों में कोरोना पाए जाने के बाद बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है। इन दो मरीजों के लगभग 25-30 लोगों के साथ संपर्क थे जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जिले के इस्लामपुरा वार्ड 19 की रहने वाली गर्भवती महिला बिमलेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका पति आनंद राठौर सब्जी का ठेला लगाता है और वह तीन दिन पहले ही आगरा से वापस आई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए महिला के एक दर्जन परिजनों का टेस्ट करने की तैयारी शुरु कर दी है।

PunjabKesari

वहीं दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मुरैना जिले के कैलारस के चमरगमा गांव का निवासी है। पुलिस आरक्षक लोकेन्द्र भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह 23 अप्रैल को फैमिली को मुरैना छोड़कर भोपाल वापस गए थे। आरक्षक में कोरोना पाए जाने के बाद उसके सारे परिवार को मुरैना में होम क्वारेंटाइन किया गया है। साथ ही सभी का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। इसके साथ ही मुरैना जिले में और कोरोना मामले सामने आने की आशंका बढ़ गई है। साथ ही डॉक्टर्स और प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती भी खड़ी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News