छिंदवाड़ा में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 24 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा बंद

Saturday, May 15, 2021-08:01 PM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 24 मई 2021 सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। गत दिवस प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशवासियों को किए गए संबोधन के बाद अब आज जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन समूह की आपात बैठक आयोजित की गई थी। जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोरोना कर्फ़्यू को बढ़ा लिए जाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।

PunjabKesari

इस बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण के घटते पॉजिटिविटी रेट के बावजूद और अधिक सतर्कता बरतने की बात रखी गई है। इस बैठक में यह माना गया है कि जिले में अब कोरोना के संकट से मुक्त होने के लिए यह जरूरी है कि हम सब अत्यधिक सावधानी बरतते हुए इसकी चैन को तोड़ डालें। यह आगामी 1 सप्ताह तक कोरोना कर्फ़्यू को बढ़ाने से ही संभव होगा, फलस्वरूप इस आशय का फैसला आज ले ही लिया गया। अब 17 मई 2021 की सुबह 6 बजे खत्म होने वाला कोरोना कर्फ़्यू की अवधि आदेश पर्यंत 24 मई 2021 प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News