नीमच और इंदौर में कोरोना का विस्फोट, 157 नए मामलों के साथ MP में आंकड़ा 3614 पर पहुंचा

5/11/2020 10:43:54 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश के ऑरेंज जोन जिले नीमच में एक साथ कोरोना के 15 संक्रमित मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन्हे मिलकर जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। रविवार देर जारी हेल्थ बुलेटिन में 15 नए मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नए मरीज में 8 मेहनोत नगर क्षेत्र से और सात घंटाघर क्षेत्र के शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव हो गए है।

PunjabKesari
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर में पाए गए हैं। रविवार को प्रदेश भर से 157 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं। रविवार को प्रदेश के कुल 4059 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3807 सैंपल नेगेटिव पाए गए जबकि 157 सैंपल पॉजीटिव पाए गए। 95 सैंपल रिजेक्ट हो गए। प्रदेश में अब तक कोरोना से 215 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1676 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला इंदौर है। यहां एक ही दिन में कोरोना के 78 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1858 हो गई है। जिले में अभी तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भोपाल में 39 नए मामले मिले हैं और कुल आंकड़ा भी 743 हो गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News