MP में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 119, छिंदवाड़ा से सामने आया नया मामला

4/3/2020 10:30:25 AM

भोपाल/इंदौर/छिंदवाड़ा(इजहार/गौरव/साहुल सिंह): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर राज्य में कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है। यहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अकेले इंदौर में एक ही दिन में 14 नए मामले सामने आने से कोरोना के मरीजों की संख्या 89 हो गई है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा भोपाल से 8, जबलपुर-8, ग्वालियर-2, शिवपुरी-2, मुरैना-2, खरगोन-1, उज्जैन-6 और छिंदवाड़ा से भी एक नए मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 119 हो गई है जिनमें से 8 की मौत चुकी है। वहीं आने वाले समय में इस आंकड़े में और बढ़ौतरी होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के पीछे दिल्ली निजामुद्दीन में मरकज जमात में शामिल लोगों का कोरोना पॉजिटिव होना एक बड़ी वजह है।

PunjabKesari

छिंदवाड़ा में कोरोना की दस्तक
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में कोरोना की एंट्री होने से हड़कंप मच गया। जिले के गुलाबरा में रहने वाला 36 वर्षीय किशनलाल वनती इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ थे। केवलारी ग्राम के रहने वाले हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबीयत बिगड़ने के बाद वे इलाज कराने 2 दिन गुलाबरा में अपनी बहन के घर रुके थे। इस दौरान दो दिन लालबाग, दो दिन ग्राम मालहन वाड़ा में बिताए हैं। बताया जाता है कि वो लॉक डॉन से पहले ही छिंदवाड़ा आये थे और उन्होंने 7 दिन छिंदवाड़ा में बिताए हैं । प्रशासन उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है। इसके पहले छिंदवाड़ा से भेजे गए 9 सैम्पल नेगेटिव निकले थे। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सभी तरह के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News