इंदौर में एक बार फिर बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में 5 सौ से ज्यादा मरीज निकले पॉजिटिव
Thursday, Mar 25, 2021-10:51 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की मिनी मुबंई कहे जाने वाले शहर इंदौर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपना कहर भरपाना शुरु कर दिया है। यदि ताजा आंकड़ों की ओर नजर दौड़ाई जाए तो इंदौर के हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। रिकॉर्ड ईस्टर पर निकले कोरोना के मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 584 सामने आया है। इसके साथ ही अब शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65957 हो गई है।
कोरोना के पहले स्ट्रेन की तरह इस बार भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। 24 मार्च 2021 इंदौर का कोरोना अपडेट कुछ इस तरह हैं।
नेगेटिव रिपोर्ट-3871
नए पॉजिटिव-584
कुल पॉजिटिव-65957
कुल मृत्यु-949
कुल सैम्पल रिपोर्ट-904178