दूषित पानी से 12 से ज्यादा मौतें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमें इंदौर पहुंचीं

Sunday, Jan 04, 2026-04:13 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण फैला संक्रमण अब गंभीर रूप ले चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर इसे क्षेत्रीय महामारी घोषित किया है। इंदौर की स्थिति को सुधारने और जांच के लिए आईसीएमआर कोलकाता, एम्स भोपाल और एनआईआरबीआई की टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं।

दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित जल पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को जहां प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसका संज्ञान लिया है।

PunjabKesariसीएमएचओ ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी अलग-अलग टीमें जांच के लिए भेजी गई हैं। नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन बैक्टीरियल इंफेक्शन, कोलकाता से दो वैज्ञानिक भी इंदौर पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में सप्लाई हो रहे नर्मदा जल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि यह पानी पीने योग्य नहीं है। सैंपल में फीकल कॉलिफॉर्म, ई-कोलाई, विब्रियो और प्रोटोजोआ जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं।

वहीं, भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से बीमार हुए लोगों का इलाज निजी अस्पतालों के साथ-साथ एमवाय अस्पताल में भी जारी है। मरीजों की कल्चर रिपोर्ट में हैजा (कॉलेरा) की आशंका भी जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News