विधानसभा भवन में कोरोना की नो एंट्री, राज्यसभा चुनाव में विधायकों से लिया जाएगा शपथ पत्र

6/13/2020 11:33:07 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से पहले सभी विधायकों से शपथ पत्र मांगा गया है। 19 जून को वोटिंग से पहले सभी विधायकों से शपथ पत्र की मांग की गई है। विधायकों को नो- कोविड कांटेक्ट डिक्लेरेशन का पत्र देना जरुरी होगा। 

PunjabKesari

प्रदेश में कोविड 19 के कहर को देखते हुए शासन प्रशासन ने तय किया है कि राज्यसभा चुनावों के दौरान एहतियात के तौर पर विधानसभा भवन में एंट्री से पहले विधायकों की पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। विधायकों को हैंडसैनिटाइजर का इस्तेमाल करके ही विधानसभा भवन में प्रवेश मिलेगा। वहीं केवल मतदान कार्य में तैनात कर्मचारी ही भवन में आ पाएंगे।

PunjabKesari

इसके अलावा चुनाव से पहले सभी विधायकों को रिटर्निंग ऑफिसर को बताना होगा कि वे कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए हैं या नहीं ?. विधानसभा भवन में केवल विधायक ही प्रवेश कर सकेंगे। गनमैन, निजी सहायक और ड्राइवर विधानसभा भवन से रहेंगे बाहर।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News