तात्यापारा के 18 परिवारों के पक्के मकान का सपना हुआ साकार: विधायक राजेश मूणत ने वितरित किए ''मोर जमीन मोर मकान'' के अनुज्ञा पत्र"
Tuesday, Jan 06, 2026-03:50 PM (IST)
रायपुर ( पुष्पेंद्र सिंह) : राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 'मोर जमीन मोर मकान' घटक के अंतर्गत, जोन-7 के तात्यापारा वार्ड (वार्ड क्र. 36) के 18 पात्र हितग्राहियों को उनके स्वयं के भूखंड पर पक्का आवास निर्माण करने के लिए आधिकारिक अनुज्ञा पत्र (Approval Letters) वितरित किए गए।
विधायक निवास कार्यालय में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर निगम जोन-7 की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई, जो वर्षों से जर्जर या कच्चे मकानों में रहकर मुश्किलों का सामना कर रहे थे।

अंत्योदय के संकल्प को कर रहे चरितार्थ: राजेश मूणत
हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक राजेश मूणत ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि देश के हर नागरिक का अपना घर हो। 'मोर जमीन मोर मकान' योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिनके पास जमीन तो उपलब्ध है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे मकान का निर्माण नहीं करा पा रहे थे। रायपुर पश्चिम मेरा परिवार है, और अपने परिवार के हर सदस्य को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना मेरा उत्तरदायित्व है। आज तात्यापारा के इन 18 परिवारों को मिल रहे ये अनुज्ञा पत्र महज कागज के टुकड़े नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और आने वाले समय में विधानसभा के अन्य वार्डों में भी इसी तरह तेजी से आवास स्वीकृत किए जाएंगे।
हितग्राहियों के अधिकार के लिए प्रशासन और जन-प्रतिनिधि सजग: श्वेता विश्वकर्मा
जोन अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "विधायक राजेश मूणत जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी टीम वार्ड स्तर पर सक्रियता से कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे बिना, पात्र व्यक्ति को उसका अधिकार सीधे प्राप्त हो। तात्यापारा वार्ड के निवासियों की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। आज जिन 18 परिवारों को भवन निर्माण की अनुमति मिली है, हम सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान भी उन्हें तकनीकी और प्रशासनिक सहायता सुगमता से प्राप्त हो।"
ये हुए लाभान्वित:
पक्के आवास की अनुमति पाने वाले हितग्राहियों में मुख्य रूप से शमीम बानो, गणेश निषाद, नेमकुंवर देवांगन, भरत बरवे, राजेंद्र कुमार, बीना बाई उबाले, मनोहर साहू, कम्मु बाई निर्मलकर, फुलू साहू, लक्ष्मी बाग गडा, संगीता राव बाउने, अंजलि निर्मलकर, गुरुवारू बाघ, यामनी तिवारी, संजय भोंडेकर, साधना बागड़े, अंजलि निर्मलकर और नंदी शर्मा शामिल हैं। अनुज्ञा पत्र पाकर सभी हितग्राहियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।


