मुरैना कोर्ट में कोरोना का तांडव ! जिला जज, 4 मजिस्ट्रेट, रीडर समेत पांच कर्मचारी पॉजिटिव

Saturday, Apr 17, 2021-04:05 PM (IST)

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में कहर बरसाने के बाद अब कोरोना वायरस रैना जिले में भी अपने पैर पसारता जा रहा है, और उसने जिले की सबसे सुरक्षित जगह माने जाने वाले कोर्ट में एंट्री ले ली है। जिले में उस वक्त हड़ंकप की स्थिति बन गई, जब जिला न्यायालय के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। 

PunjabKesari

यहां पर मजिस्ट्रेट सहित सभी स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसमें प्रथम अपर जिला जज, 4 मजिस्ट्रेट, रीडर और लेखपाल समेत पांच कर्मचारी भी शामिल हैं। उधर जिले की ही सबलगढ़ तहसील की एक महिला जज के पति भी कोरोना संक्रमित हुए हुए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 14 दिन के लिए तथा उनके संपर्क में आये लोगों को 4 दिन के होम क्वारटाइन किया गया है।

PunjabKesari

कौन कौन हुआ कोरोना पॉजिटिव ?
जानकारी के अनुसार  मुरैना जिला न्यायालय में पदस्थ प्रथम अपर जिला जज डॉक्टर वैभव विकाश शर्मा, सौम्या सिंह न्यायाधीश वर्ग-2, दीपक कनेरिया न्यायाधीश वर्ग-2 व हर्षिता गुप्ता न्यायाधीश वर्ग- 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके अलावा लेखपाल धर्मेंद्र राजपूत, रीडर देवकीनंदन पांडेय, रीडर राकेश गुप्ता, आलोक शर्मा व कर्मचारी आशीष पांडेय की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं सबलगढ़ की महिला जज शुभा रिछारे के पति प्रभात दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हुए है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 14 दिन के लिए क्वारटाइन कर इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News