CM Shivraj की आज्ञा के बिना भ्रष्ट अफसरों की नहीं होगी जांच, नेता प्रतिपक्ष ने कहा, - नौकरशाही के दबाव में है सरकार
Monday, May 09, 2022-05:20 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा धारा 17 संबंधी निर्देश जारी किए, जिसमें आईएएस, आईपीएस, आधी अफसरों के भ्रष्टाचार की जांच की स्वतंत्रता खत्म की गई है को एकदम गलत और दबाव में लिया गया फैसला बताया।
सीएम की आज्ञा के बिना भ्रष्ट ऑफिसरों की नहीं होगी जांच
गोविदं सिंह ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि कल सरकार ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब जांच एजेंसियां बगैर सीएम की इजाजत के भृष्ट अफसरों की जांच नहीं कर पाएंगी। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि फिर लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू जैसी एजेंसियों का औचित्य क्या रहेगा? सरकार को इस आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए।
नौकरशाही के दबाव में काम कर रही है सरकार: गोविंद सिंह
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने में लगी है। ऐसे में वह नौकरशाही के दबाव में है और यह आदेश उसी दबाव का एक हिस्सा है। ताकि उनके भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ना हो सके।