MP में नगर परिषद की बैठक में हेलमेट पहनकर क्यों पहुंचे पार्षद? वजह सुनकर दंग रह जाएंगे
Wednesday, Nov 26, 2025-06:33 PM (IST)
सीधी। (सूरज शुक्ला): नगर पालिका परिषद सीधी न केवल अजब है बल्कि गजब भी है। इसकी एक झलक बुधवार को हुई बैठक में देखने को मिली, जब भाजपा के पार्षद सुरक्षा के मद्देनज़र हेलमेट पहनकर बैठक में पहुंचे। उन्हें देखकर अन्य दलों के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान रह गए।
दरअसल कुछ दिन पहले नगर पालिका की बैठक के दौरान उपाध्यक्ष दानबहादुर सिंह पर उनकी ही पार्टी के कांग्रेसी पार्षद आनंद बहादुर सिंह ने बोतल से हमला कर दिया था। इस हमले में उनके चेहरे पर चोट आई थी, ऐसा आरोप उपाध्यक्ष ने लगाया था।
पिछली घटना से डरे हुए भाजपा पार्षद सुरक्षा की दृष्टि से इस बार बैठक में हेलमेट लगाकर पहुँचे। भाजपा पार्षदों का कहना है कि पिछली कई बैठकों में मारपीट जैसी स्थितियां बन चुकी हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता बनी रहती है।
इसी कारण विरोध स्वरूप सभी भाजपा पार्षद हेलमेट पहनकर बैठक में शामिल हुए। पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि परिषद की बैठकों में आए दिन तनाव और अव्यवस्था का माहौल बन जाता है।

