MP में होगा गायों का स्वयंवर, हो रही है सांडों की कुंडली तैयार

12/24/2019 4:33:21 PM

भोपाल: आमतौर पर नौजवान लड़के-लड़कियों की परफैक्ट मैचिंग के लिए कुंडलियां बनाई जाती है और पंसदीदा वर के लिए स्वयवंर रचाए जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश सरकार गाय-सांडों की परफैक्ट मैचिंग के लिए सांडों की कुंडली तैयार करवाने जा रही है। जिसके लिए पशुपालन विभाग ने दो सौ से ज्यादा सांडों की कुंडली तैयार करने की लिस्ट तैयार की है।

PunjabKesari

इसमें रोचक बात यह है कि पशुपालन विभाग ने जिन सांडों की लिस्ट तैयार की है उनमें उनके फैमिली बैकग्राउंड, उनकी नस्ल से लेकर बीमारी और मांओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता के बारे में पूरा बॉयोडाटा तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही नस्ल के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। सरकार ने इस स्वयंवर का नाम गो स्वयंवर रखा है। पशुपालन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस स्वयंवर का उदेश्य प्रदेश में उपलब्ध 16 नस्लों से सर्वश्रेष्ठ प्रजनन योग्य सांडों से गर्भाधान के लिए सबसे अच्छा सीमन प्राप्त करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News