क्राइम ब्रांच ने भोपाल से 100 साल पुराने नवाबी दस्तावेजों से भरा ट्रक पकड़ा

2/19/2020 11:31:00 AM

भोपाल: क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर रात भोपाल नवाब खानदान के 100 साल पुराने दस्तावेजों से भरा ट्रक पकड़ा। यह ट्रक गुजरात की ओर जा रहा था। इस ट्रक में नवाबी शासन काल से जुड़े अहम दस्तावेज व पुरातत्व सामग्री है। पुलिस को शक है कि रद्दी के भाव से खरीदी गई ये सामग्री पुरातत्व के काम की हो सकती है, इसलिए फिलहाल दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि ये सामग्री उन्होंने भोपाल के नवाब परिवार की फातिमा सुल्तान से खरीदे हैं। ये सामग्री उनके आधिपत्य में स्टोर रूम में कई वर्षों से रखी गई थी, लेकिन इनमें कोई अहम दस्तावेज नहीं हैं। 

PunjabKesari

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओपल ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक मिनी ट्रक में ब्रिटिश और नवाबी शासन काल के दस्तावेज बक्सों और बोरियों में भरे हैं। ट्रक दस्तावेज लेकर गुजरात जा रहा है। इस पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका और उसे लेकर थाने पहुंचे। ट्रक के क्राइम ब्रांच थाना पहुंचते ही गुजरात का व्यापारी थाने पहुंच गया। उसने दस्तावेज को रद्दी बताया। पुलिस ने जब दस्तावेज कार्टून से निकालकर चेक किए तो उसमें ब्रिटिश और नवाबी शासन काल के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। इस पर पुलिस ने जांच के लिए ट्रक को थाने में खड़ा कर लिया है। फिलहाल दस्तावेजों को जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News