कुलुवा गांव में तालाब से निकलकर स्कूल के पास आया 10 फिट लंबा मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण
Thursday, Dec 12, 2024-07:06 PM (IST)

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के कुलुवा गांव में बुधवार सुबह तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ शासकीय स्कूल के पास आ गया। इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण डर गए, मगरमच्छ की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बताया वह एक महीने से वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि उसने गांव के तालाब में अपना घर बना लिया है। इसलिए ग्रामीण भी मगरमच्छ के कारण डरे हुए रहते हैं, बुधवार को तालाब से निकलकर मगरमच्छ बाहर आ गया था।
ग्राम कुलुवा में शासकीय स्कूल के पीछे पंचायत द्वारा एक तालाब बनवाया गया था। पिछले एक वर्ष से इस तालाब में एक मगरमच्छ आ गया है, जो दिखने में भी काफी खतरनाक है। ग्रामीण पिछले एक वर्ष से इस मगरमच्छ को तालाब से नदी में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग और पंचायत हर बार इस मामले को अनदेखा कर रहा है।
बुधवार को मगरमच्छ तालाब से निकलकर बाहर आ गया। जिसे देखकर वहां के लोग दहशत में आ गए थे। आपको बता दें कि पिछले वर्ष तक तालाब में एक मगरमच्छ होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन इस वर्ष दो मगरमच्छ हो गए हैं और दोनों आकार में भारी भरकम है जो आए दिन धूप सेंकने के लिए तालाब से बाहर आ जाते है। मगरमच्छों को देखकर आसपास के लोगों में भय का माहौल बन जाता है।