जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की सीएसआर पहल, मेडिकल कॉलेज रतलाम में एम्बुलेंस और सेंट्रलाइज्ड आरओ प्लांट का उद्घाटन

Monday, Mar 10, 2025-06:55 PM (IST)

रतलाम। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में एक महत्वपूर्ण सीएसआर पहल की है। बैंक ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज को एक एम्बुलेंस और एक सेंट्रलाइज्ड आरओ प्लांट प्रदान किया है, जो छात्रों और स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगा।

PunjabKesari

इस अवसर पर मंत्री काश्यप ने एम्बुलेंस को डॉ. अनीता मुथा को सौंपा। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख कुणाल कुशवाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

PunjabKesariजना स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस सीएसआर प्रयास का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है। यह पहल बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News