NCL कर्मी से ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाकर 2.27 करोड़ की साइबर ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Friday, Apr 04, 2025-11:27 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से लगे सोनभद्र के शक्तिनगर की बीना NCL परियोजना में कार्यरत फोरमैन और उसकी भतीजी 2 करोड़ 27 लाख रुपए की साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित NCL कर्मी ने जब इसकी शिकायत पुलिस के पास की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. शिकायत के बाद साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिपरी सीओ अमित कुमार के मुताबिक पीड़ित NCL कर्मी युगल किशोर तिवारी को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगों ने एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाया. NCL कर्मी की भतीजी ने भी इस ऐप को डाउनलोड किया था. इसके बाद दोनों को अलग - अलग खाता संख्या दी गई गई.इन्हीं खातों में NCL कर्मी और उसकी भतीजी ने 13 जनवरी 2025  से 31 मार्च तक 34 बार में 2 करोड़ 27 लाख रुपए जमा किए थे।

PunjabKesariसाइबर ठगों ने पीड़ित से ये रुपए शेयर खरीदने के नाम पर जमा करवाए थे। ट्रेडिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद दो Whats App अकाउंट से साइबर ठगों द्वारा ट्रेडिंग के लिए शेयर खरीदने और निवेश करने से जुड़े निर्देश भी दिए जाते थे. पुलिस इन्हीं व्हाट्सएप नंबरों के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News