दबंगों ने रोकी दलित BSF जवान की बारात, पत्थरबाजी से कई बाराती घायल, पुलिस की गाड़ी के भी तोड़े कांच

Thursday, Apr 13, 2023-03:51 PM (IST)

मंदसौर(राहुल धनगर) : मंदसौर के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलिया राजा में बिंदोली गांव के दबंगों ने दलित BSF सैनिक की बारात रोक दी। इस दौरान जमकर बवाल किया और पुलिस की गाड़ी के कांच फोड़े। पुलिस ने 29 दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

अर्जुन मेघवाल जो कि मेघालय में बीएसएफ सैनिक के पद पर पदस्थ हैं। अपनी शादी के लिए छुट्टियों पर अपने घर गांव में शादी के लिए आया था। बुधवार को पिपलिया राजा में शादी समारोह में बिंदोली निकाली जा रही थी।

PunjabKesari

गांव के दबंगों मीणा समाज के लोगों ने दलित समाज की बिंदोली का विरोध किया। पथराव भी किए गए जिससे कई बाराती घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने दबंगों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस के ऊपर भी पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी के कांच टूट गए।

PunjabKesari

पुलिस ने 29 दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं आज गुरुवार को 12 बजे पुलिस की अभिरक्षा में बीएसएफ सैनिक दूल्हा की बिंदोली निकाली गई है। पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News