इंदौर में बड़ा हादसा: कांवड़ियों को आयशर ने रौंदा, एक की मौत, छह घायल

Thursday, Jul 31, 2025-02:23 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): सावन का महीना चल रहा है और देशभर में कई कांवड़िए सड़क मार्ग से यात्रा कर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने जा रहे हैं। इसी दौरान हादसों की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के सिमरोल क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल और ग्वालू के बीच हुआ। एरोड्रम क्षेत्र के कुछ युवक ओंकारेश्वर से कांवड़ लेकर उज्जैन की ओर जा रहे थे। बुधवार देर रात पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आयशर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य साथी घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर है।

PunjabKesariइस पूरे मामले पर ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि सभी युवक एरोड्रम क्षेत्र के रहने वाले हैं और कांवड़ यात्रा पर उज्जैन जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे आयशर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News