डबरा: 3 बच्चों के साथ गायब महिला के मामले में सनसनीखेज खुलासा, सिंध नदी में मिले तीनों बच्चों के शव
Saturday, Oct 19, 2024-04:22 PM (IST)
डबरा (भरत रावत) : डबरा में पति से विवाद के बाद अपने तीन बच्चों के साथ गायब हुई महिला समेत तीनों बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। अभी तक एक बेटा दो बेटियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। वहीं महिला के शव की तलाश जारी है।
बता दें कि 15 अक्टूबर को आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव से महिला अपने पति से विवाद के अपने तीन बच्चों के साथ गायब हो गई थी। इसके बाद सिंध नदी के किनारे महिला का बच्चों के साथ आत्महत्या करने का सुसाइड नोट मिला था।
आज शनिवार को तीन बच्चों के शव भितरवार थाना क्षेत्र के धूमेश्वर धाम सिंध नदी के पास नदी में उतराते मिले। घटनास्थल पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं।