बाबा साहब के अपमान पर दामोदर यादव ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Friday, Jan 02, 2026-10:34 AM (IST)

ग्वालियर: दलित-पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोर कमेटी सदस्य दामोदर सिंह यादव ने ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। दामोदर यादव ने कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर एनएसए की कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन ग्वालियर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भोपाल की श्यामला हिल तक सुनाई देगा।

PunjabKesari

दामोदर यादव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का बार बार ग्वालियर में अपमान हो रहा है। शहर के असामाजिक तत्व पूरे ग्वालियर अंचल का माहौल खराब कर रहे हैं। पूरे देश की नजर है कि आखिर क्यों बार बार बाबा साहब का अपमान हो रहा है। वो भी पढ़े लिखे लोगों द्वारा अब यह मुद्दा ग्वालियर अंचल का नहीं रह गया है। यह पूरे देश का मुद्दा बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब प्रशासन सरकार के संरक्षण में कर रहा है।

PunjabKesari

दामोदर यादव ने आगे कहा कि मुझे चंद्रशेखर आजाद ने भेजा है और प्रशासन को 72 घंटे के अंदर एनएसए के तहत कार्रवाई करके आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जाए। खासकर उनका नेतृत्व करने वाले को भी जेल भेजा जाए। नहीं तो आजाद पार्टी लाखों की संख्या में पहुंचकर आंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बाबा साहब का पुतला जलाने वालों को हम ठिकाने लगाने का काम करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि कल 1 जनवरी को ग्वालियर में रक्षक मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें भीम आर्मी को उग्रवादी संगठन घोषित करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में अंबेडकर के चित्र जलाए गए और आईजी ग्वालियर रेंज को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने की अगुवाई अनिल मिश्रा ने की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भीम आर्मी नाम का संगठन गुंडागर्दी करता है इसलिए इस संगठन को उग्रवादी संगठन घोषित किया जाए। भीम आर्मी के विधर्वी कुछ भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News