इंदौर में खतरनाक पिकनिक स्पॉट्स पर लगा बैन, झरनों, सूनसान पहाड़ियों में नहीं जा सकेंगे पर्यटक

Wednesday, Jul 24, 2024-04:09 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मानसून के सीजन के साथ इंदौर और उसके आसपास में मौजूद पिकनिक स्पॉट काफी आकर्षित हो जाते है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है और प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लेते है। ऐसे में कई बार हादसे भी होने की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के आसपास मौजूद खतरनाक पिकनिक स्पॉट, झरनों और पहाड़ियों पर पर्यटकों की एंट्री बैन कर दी है। इसके अलावा कुछ पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों को सावधान करने के लिए सूचना बोर्ड लगाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है, ताकि हादसों को रोकने में मदद मिल सके।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ बीते 5 वर्षों में इंदौर के आसपास मौजूद खतरनाक पिकनिक स्पॉट पर 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए कई पिकनिक स्पॉट को बैन किया गया है जबकि कुछ जगह सुरक्षा को लेकर माकूल बंदोबस्त किये गए है। कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन के द्वारा जारी आदेश का अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News