PM किसान योजना में लापरवाही बरतने वाले दो पटवारी निलंबित, कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई
Thursday, Mar 13, 2025-08:22 PM (IST)

दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज दो पटवारी को निलंबित कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में पीएम किसान योजना के सभी पात्र हितग्राहियों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य में न्यूनतम प्रगति होने के चलते हल्का खमैरा तहसील दतिया पटवारी सुनीता बघेल और हल्का सरसई तहसील भाण्डेर पटवारी जयप्रकाश गंगोलिया को 3 फरवरी 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति में भी फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति न्यूनतम होने पर कलेक्टर माकिन ने दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया है।