घर से नीट का रिजल्ट देखने निकले छात्र की तालाब में मिली लाश, फेल होने पर आत्महत्या की आशंका

Thursday, Jun 15, 2023-04:53 PM (IST)

खरगोन (अमित भटोरे): खरगोन जिले के पिपरी तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा नीट की तैयारी कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि नीट में असफल होने से छात्र ने यह कदम उठाया होगा। सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शव को तालाब से निकाला। ग्राम डालका निवासी अभय पाटीदार बुधवार सुबह अपने घर से नीट का रिजल्ट देखने का बोलकर अपने पिता की मोटरसाइकिल लेकर निकला था। काफी देर तक घर नहीं आया तो पिता ने अभय को फोन किया। फोन बंद आने पर खरगोन पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे से सर्च किया तो अभय दोपहर दो बजे बावड़ी बस स्टॉप के आसपास दिखाई दिया।

इसके बाद चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पिपरी तालाब के पास खड़ी है। मोटरसाइकिल के पास बच्चे की चप्पल भी थी। मोटरसाइकिल की पहचान होने पर बच्चे की सर्चिंग शुरू की गई। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक सर्चिंग की। रात होने पर सर्चिंग अभियान रोका गया। आज सुबह एसडीआरएफ ने फिर सर्चिंग शुरू की। महेश्वर से भी सर्चिंग के लिए विशेष गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई। इसके बाद बालक का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया। आशंका जताई जा रही है कि नीट की परीक्षा में असफल होने पर युवक ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News