रीवा के खाली प्लॉट में मिला दो दिन पुराना शव,फैली सनसनी
Monday, Oct 14, 2024-11:38 PM (IST)
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अमरेया टोला निपानिया में खाली प्लॉट में सोमवार की शाम को 2 दिन पुराना एक शव मिला है। आपको बता दें कि यह शव स्थानीय लोगों ने प्लॉट में भरे पानी के बीच देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। प्लॉट में यह शव कैसे और कहां से आया अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी और मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।