बागेश्वर धाम में फिर मिला युवक का शव, पहचान हुई, मौत की वजह रहस्य बनी
Friday, Dec 26, 2025-05:29 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में एक बार फिर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक का शव बागेश्वर धाम परिसर में मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी पीएम हाउस में रखवाया गया है। मृतक बागेश्वर धाम की टी-शर्ट पहने हुए था, जिससे उसके धाम से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पास से आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसके आधार पर उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस मृतक की पहचान से जुड़े तथ्यों की पुष्टि कर रही है और परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल युवक की मौत को लेकर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

