इंदौर में 3 दिन से लापता कर्मचारी का मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
Thursday, Apr 10, 2025-12:03 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार को एक शव मिला है। जिसकी पहचान कमलेश के रूप में हुई है, कमलेश मेट्रो प्रोजेक्ट में लेबर का काम करता था और तीन दिन से लापता था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गांधीनगर इलाके का कमलेश रहने वाला था और उसकी तीन दिन से किसी से बात नहीं हुई थी। इसके बाद परिजन गांधीनगर थाने में पहुंचे और कमलेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि पितृ पर्वत के पास एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। कमलेश उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने आया था।