बैतूल में डैम में मिली वृद्ध और गाय की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Friday, Aug 16, 2024-10:27 AM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चिचोली थाना क्षेत्र में आने वाले जोगली में डैम में वृद्ध और गाय की लाश मिली है, आशंका है कि दोनों की करंट लगने से मौत हुई है, अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिंगू नाम का व्यक्ति अपनी गाय को पानी पिलाने के लिए डैम के पास ले गया था फिर वापस नहीं आया परिजन जब डैम के पास उसकी तलाश करने गए तो वहां पर गाय पड़ी थी, इसके बाद बुजुर्ग को तलाशा गया तो उसकी लाश डैम के अंदर ही मिल गई।


जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। डैम से लाश को निकलवाया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर वृद्ध व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पशु चिकित्सकों से गाय का पोस्टमार्टम करवाया है, पशु चिकित्सकों ने गाय की मौत की वजह करंट बताई है। पुलिस को अभी टिंगू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News