शिवपुरी में रेलवे ट्रैक की पुलिया के नीचे मिला शव, जेब में रखी पर्ची पर लिखा आजमगढ़ यूपी

Monday, Aug 05, 2024-06:05 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को रातौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिली है। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है, अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली थाना पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की जेब में एक पर्ची निकली जिसमें आजमगढ़ यूपी लिखा हुआ है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रेलकर्मी रेल की पटरी की जांच कर रहे थे। इस दौरान उनको मनियर रेलवे क्रॉसिंग के पास रातोर गांव में पुलिया के नीचे एक शव दिखाई दिया। तत्काल उन्होंने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।

PunjabKesari
 शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है, शिवपुरी की कोतवाली थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News