छिंदवाड़ा में मवेशी चराने गए बुजुर्ग का शव मिला, फैली सनसनी
Saturday, Oct 05, 2024-07:25 PM (IST)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आंचलकुंड के बोरपानी गांव में एक बुजुर्ग का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। आपको बता दें की घटना शनिवार की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमतीलाल बोरपानी जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था। काफी देर तक बुजुर्ग घर नहीं आया इसके बाद परिजन उसकी तलाश करने के लिए गए उसका शव जंगल में पड़ा हुआ मिला, तत्काल सूचना बटका खापा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के शव पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुजुर्ग रोज मवेशी चराने के लिए बोरपानी के जंगल में जाता था।