सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Tuesday, Mar 19, 2019-03:23 PM (IST)

ग्वालियर: जिले की सेंट्रल जेल में उस समय स्थिति बेहद पेचिदा हो गई जब एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई तथा मौत की सूचना के बाद वहां हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि मृतक रामहेत की मौत पिटाई से हुई है। घटना के बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मृतक कैदी रामहेत भिंड जिले के कछौवा गांव का रहने वाला था और वह पिछले 12 साल से ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद था। करीब पंद्रह दिन पहले रामहेत को पैरोल मिली थी। तीन दिन पहले ही पैरोल खत्म होने पर वह अपने गांव से ग्वालियर जेल पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार सुबह अचानक उसे जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

रामहेत की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को लगी, तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि रामहेत को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामहेत की जेल के अंदर जमकर पिटाई की गई थी। फिलहाल इस मामले में जेल प्रशासन के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News