जशपुर में कांग्रेस नेता के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत, मुआवजे के लिए चक्काजाम किया

Sunday, Jul 31, 2022-02:06 PM (IST)

जशपुर (योगेश यादव): तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से कांग्रेस नेता के छोटे भाई शिव प्रसाद की मौत हो गई। पूरा मामला बगीचा तहसील चौक की है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। 

PunjabKesari

सुबह टहलने के दौरान हुआ हादसा   

कांग्रेस नेता के छोटे भाई शिव प्रसाद, सुबह मॉर्निंग वॉक पर की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में शिव प्रसाद कोरवा आ गया। इस घटना में शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक चक्का जाम किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजन को सही मुआवजा और ड्राइवर समेत हाइवा को पकड़ा जाए। 

पुलिस ने खुलवाया चक्काजाम 

पुलिस और तहसीलदार के पहुंचे पर ग्रामीणों को समझाइश दी और चक्काजाम खुलवाया गया, प्रशासन ने मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार रुपये आर्थिक राशि देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News