Gwalior News: घर से खाना खाने रेस्टोरेंट जा रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Wednesday, Aug 14, 2024-10:48 AM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार की देर रात को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है, कर्मचारी अपने घर से खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जा रहा था। रेस कोर्स रोड़ पर केसर बाग के सामने बाइक सहित कर्मचारी मिला सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने जब देखा तो कर्मचारी की सांस चल रही थी तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान हुई फिर मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई युवक डीडी नगर का रहने वाला था और उसका नाम सतीश था फाइनेंस कंपनी में युवक काम करता था।


मंगलवार की रात को वह अपने घर से खाना खाने के लिए निकला था लेकिन गोला का मंदिर पर रेस्टोरेंट बंद होने के कारण स्टेशन जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला केसर बाग के सामने युवक पहुंचा ही था कोई अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई उसके पास से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पड़ाव थाना पुलिस का कहना है कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News