श्योपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,परिजनों ने शव रख कर एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

Saturday, Feb 01, 2025-04:09 PM (IST)

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। परिजन शव को लेकर SP ऑफिस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और यह पूरा मामला शांत कराया।

यह घटना विजयपुर थाना इलाके के धामिनी गांव की है, जहां 30 साल की वंदना शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पति महिला के साथ मारपीट करता था और उसे कई सालों से मायके नहीं जाने दे रहा था। 

PunjabKesariमहिला के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को जलाने की कोशिश भी की। अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो अंतिम संस्कार भी कर देते। ससुराल वाले पहले हार्ट अटैक, फिर बीमारी के बाद जहर खाने और अब फंदे से झूलने से मौत होना बता रहे हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News