नीट की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत, सफाई कर्मचारियों ने देखकर वार्डन को बुलाया

Saturday, Jan 18, 2025-12:01 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एमपी नगर स्थित एक होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कमरे की सफाई करने गए कर्मचारी ने युवक को देखा। उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने अटैक आने की आशंका जताई है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष पांढुर्ना जिले का रहने वाला था। फिलहाल वह पिछले कुछ दिनों से एमपी नगर जोन-2 स्थित एक होस्टल में रह रहा था। इसके साथ ही एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को होस्टल के वार्डन ने पीयूष को पानी की बोतल लेकर अपने रूम में जाते हुए भी देखा था। उसके कुछ समय बाद सफाई कर्मचारी पहुंचा तो पीयूष कमरे में बेसुध पड़ा मिला। इसके बाद उसने वार्डन को सूचना दी।

इसके बाद युवक के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे अनिल और होस्टल कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसे लेकर वे गृहनगर के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News