मां-बेटे ने घर बुलाकर बनाया Porn Video, फिर ऐठें हजारों रुपये, Honey Trap में फंसे युवक ने आखिरकार मौत को लगा लिया गले

Tuesday, Jan 07, 2025-08:41 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा जिले के अयोध्या कॉलोनी में रहने वाले युवक संतोष जाटव को हनी ट्रैप में फंसकर अपनी जान गवना पड़ी है। मृतक युवक संतोष जाटव के परिजनों ने बताया है कि अनीता वाल्मीकि और उसका बेटा मुन्ना बाल्मीक ने संतोष को अपने घर पर बुलाया था और उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे। दोनों लगातार संतोष से पैसों की मांग कर रहे थे। उनके साथ एक युवक रामेश्वर साहू भी शामिल था, जिसने महिला के साथ मिलकर संतोष से मारपीट की और लगातार पैसे मांगने के लिए दबाव बनाता रहा। संतोष ने यह बात हम लोगों को भी बताई थी कि उसके साथ इस तरीके की घटना हुई है अब वह अपनी जान दे देगा और आज सुबह संतोष ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

PunjabKesari

इस पूरे मामले में डबरा सिटी थाना पुलिस ने बताया कि हनीट्रैप से परेशान युवक ने आत्महत्या की है। तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 6 जनवरी 2025 को गिरिजा जाटव ने अपने पति संतोष जाटव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन 7 जनवरी को संतोष का शव उनके घर के ऊपर वाले कमरे में लोहे के पाइप से साड़ी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस की मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि अनिता वाल्मीक, रामेश्वर साहू और अनिता के बेटे मुन्ना वाल्मीक ने संतोष का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने वीडियो के जरिए 20,000 रुपये वसूल किए और बार-बार पैसे की मांग करते रहे।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता मनीष गोयल ने बताया कि इन धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर संतोष ने आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, वही आरोपियों के धर पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News