चाइनीज मांझे से दोस्त के साथ जा रहे युवक की सांस नली कटी, दर्दनाक मौत

Wednesday, Jan 15, 2025-12:33 PM (IST)

इंदौर : चाइनीज मांझे पर बैन के बावजूद धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में एक बार फिर चाइनीज मांझे ने अनमोल जिंदगी खत्म कर दी। मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां 20 साल के छात्र की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है। 

जानकारी के मुताबिक, हिमांशु पिता संजय सोलंकी निवासी मनावर मंगलवार शाम अपने दोस्त विनोद के साथ मोटर साइकिल से सिलेंडर (गैस की टंकी) लेने जा रहा था। तभी रास्ते में चाइना डोर उसके गले में लिपट गई।  इससे उसका गला कट गया और वह खून से लथपथ हो गया। घटना के बाद युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हिमांशु महू के भैरुलाल पाटीदार कॉलेज में सेंकड ईयर स्टूडेंट था। नौजवान बेटे की यूं अचानक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News