कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने का निर्णय

Wednesday, Jun 13, 2018-05:39 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राधेलाल बघेल ने कल हुई जनसुनवाई में लिया। जनसुनवाई में आयोग के सदस्य दयानंद कुशवाहा, आशाराम यादव और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सचिव रमेश एस थेटे भी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सौंधिया, गोवारी, खेरूवा और ग्वाल-ग्वाला जातियों के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के पहले आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के अधिकारियों से अनुसंधान करवाकर प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्णय भी लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News