अगर 10 सालों से बैंक में जमा है आपका पैसा, तो जान लें ये जरूरी सूचना, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख

Tuesday, Dec 02, 2025-03:22 PM (IST)

भोपाल: यदि आपका या आपके परिवार का पैसा पिछले दस साल से बैंक में जमा है और उसमें कोई लेनदेन नहीं हुआ है, तो अब इसे निकाला जा सकता है। इसके लिए वित्तीय संस्थान बैंक, बीमा कंपनियां और अन्य संस्थाएं जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जगहों पर कैंप आयोजित कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने इस राशि को वापस पाने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक की समय सीमा तय की है।

पैसे निकालने की प्रक्रिया
बैंकर्स का कहना है कि ऐसे पैसे निकालने के लिए बैंक में आवेदन देना होगा और केवायसी दस्तावेज जैसे आधार, पैन नंबर आदि जमा करने होंगे। यदि खाता धारक नहीं है और नामिनी बनाया गया है, तो राशि नामिनी को दी जाएगी; अन्यथा विधिक वारिस को राशि प्राप्त होगी। यह राशि जमाकर्ता और उनके उत्तराधिकारियों की वैध संपत्ति मानी जाएगी।

भोपाल जिले में आंकड़े
भोपाल में ऐसी अनक्लेम्ड राशि करीब 230 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पिछले दस साल में इन पैसों के बारे में कोई दावा नहीं किया गया, इसलिए यह रिजर्व बैंक के डेफ फंड में चली गई। जिले में 5.63 लाख खाताधारक हैं।

विशेष अभियान और ऑनलाइन सुविधा
बैंकों ने तीन महीने का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही उद्गम पोर्टल पर खातों की खोज करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस पोर्टल के माध्यम से खाताधारक अपने दावे की प्रक्रिया और जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, जमा राशि का दावा केवल संबंधित बैंक से ही किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News