दिग्विजय सिंह को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग,अब इस केस में जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपकर दिग्गी के खिलाई मांगी कार्रवाई

Tuesday, Dec 30, 2025-11:08 PM (IST)

(भोपाल): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के लिए आजकल दिन अच्छे नहीं चल रह हैं। पहले BJP RSS पर लेकर दिए बयान को लेकर उन्हें पार्टी के भीतर ही विरोध सहना पड़ा । अब एक पुराने मामले में उनको कांग्रेस पार्टी से हटाने के लिए मांग उठी है।

दिग्विजय सिंह को पार्टी से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन कांग्रेस नेत्री रही स्वर्गीय सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने दिया है। अनुराग मिश्रा ने जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपकर दिग्विजय को पार्टी से बाहर करने की मांग कर डाली है। आपको बता दें कि  सरला मिश्रा हत्याकांड में दिग्विजय सिंह पर संगीन आरोप हैं. वहीं कोर्ट ने भी 28 साल पुराने सरला मिश्रा हत्याकांड फिर से जांच के आदेश दिए हैं.

इसी साल अप्रैल में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान सवाल उठाया था कि 90 फीसदी जलने के बाद कोई पीड़ित मौत से पहले बयान कैसे दे सकता है।यही नहीं बयान देने के बाद उस पर साइन कैसे कर सकता है.पुलिस ने सरला मिश्रा केस में वर्ष 2000 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करके मौत को खुदकुशी बताया गया था. लेकिन सरला के भाई अनुराग मिश्रा ने जांच को फिर से शुरू करने के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी ।

28 साल पुराना सरला मिश्रा हत्याकांड में बढ़ती रही हैं दिग्गी की मुश्किलें

14 फरवरी 1997 को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सरला मिश्रा भोपाल के उनके घर में जली हुई हालत में मिली थीं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई थी।  सरला के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह का हाथ बताया था।

तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर मामले को दबाने के भी आरोप लगे थे। लेकिन अब सरला के भाई ने मामले को बंद करने के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक विरोध याचिका दायर की थी। अब सरला के भाई ने  प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपकर दिग्विजय को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News