लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती, वोट डालकर हमने क्या किया…ADM का वीडियो वायरल
Wednesday, Jul 13, 2022-12:06 PM (IST)

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): आपने अभी तक वोट डालकर क्या किया है? और हमने वोट डालकर क्या किया है? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए हैं? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं...ये ज्ञान हम नहीं दे रहे बल्कि शिवपुरी में पदस्थ अधिकारी वीडियो में ऐसा ज्ञान देते नजर आ रहे हैं...। जी हां शिवपुरी के ADM उमेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे वोट डालने के खिलाफ है और वोट न देने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान नेतागण वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनता के सामने हाथ जोड़ रहे हैं। निर्वाचन आयोग भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ शिवपुरी के एडीएम जिन पर निर्वाचन से जुड़ीं अहम जिम्मेदारियां हैं वो देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ही सवाल खड़े करते दिखाई दे रहे हैं और वोटिंग और लोकतंत्र को ही गलत बताते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था को गलत बताए जाने वाले वीडियो को किसी अधिकारी ने संज्ञान भी नहीं लिया है। जब मामले में प्रतिक्रिया लेने के लिए संबंधित अधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने भी अभी तक सामने आकर कोई बयान नहीं दिया है।