सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेगी ये तीसरी पार्टी...कल करेगी बड़ा प्रदर्शन किसानों समेत ये होंगे मुख्य मुद्दे

Monday, Dec 08, 2025-03:12 PM (IST)

भोपाल : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को राजधानी भोपाल में सात सूत्रीय मांगों को लेकर व्यापक धरना-प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक रघु ठाकुर करेंगे। पार्टी ने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वे इस विरोध कार्यक्रम के कवरेज के लिए अपने प्रतिनिधि एवं फोटोग्राफर की उपस्थिति सुनिश्चित करें। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह धरना प्रदेश भर में उत्पन्न विभिन्न जनसमस्याओं और सरकारी उदासीनता के विरोध में किया जा रहा है। पार्टी द्वारा जारी मांगपत्र में बताया गया है कि कटनी जिले के अमाड़ी क्षेत्र में आम रास्ते पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे का मामला अब तक राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं किया गया है। इसी प्रकार भिंड के बरुआ नगर में आम रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण आवागमन बाधित है, जिसे हटाने और दोषियों के विरुद्ध कारर्वाई की मांग पार्टी ने प्रमुखता से उठाई है। पार्टी का आरोप है कि शहडोल सहित कई स्थानों पर सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे लगातार बढ़ रहे हैं, जिन पर प्रशासन द्वारा प्रभावी कारर्वाई नहीं की जा रही। कटनी और भिंड में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग भी पार्टी ने दोहराई है, ताकि स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अधिक अवसर मिल सकें। अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण का मुद्दा भी पार्टी ने प्रमुखता से उठाया है। पार्टी का कहना है कि वर्षों से सेवा दे रहे अतिथि विद्वानों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बावजूद अभी तक स्थायी नियुक्ति का लाभ नहीं मिला है, जिसे समयबद्ध सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। इसी तरह किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होने की समस्या पर भी पार्टी ने चिंता व्यक्त की है।

पार्टी का कहना है कि खाद वितरण पंचायत स्तर पर हो, जिससे किसानों को शहरों में भटकना न पड़े। प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि से हुई फसलों की क्षति पर पार्टी ने प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का त्वरित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे अगली फसल के लिए खाद-बीज की व्यवस्था कर सकें। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान, सभा, बैठकें एवं पत्रकार वार्ताएं आयोजित कर आम जन को इस प्रदर्शन से जोड़ें और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं का पृथक ज्ञापन भी प्रदर्शन के दौरान प्रस्तुत करें। वरिष्ठ समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के बाद पार्टी का यह पहला बड़ा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होगा, जिसे सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News