MP में डेंगू का कहर, 8 महीनों में 100 से पार हुई मरीजों की संख्या

8/23/2019 11:16:41 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। इस साल के आठ महीनों में 98 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मलेरिया विभाग की 20 से 25 टीमें ही लार्वा सर्वे कर रही हैं। बावजूद इसके बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 6 और मरीज डेंगू से पीडि़त मिले हैं। जो कि पिछले साल के मुकाबले दो गुना से ज्यादा हैं। मालूम हो कि दस्तक अभियान की समाप्ति के बाद लार्वा सर्वे के लिए आशा कार्यकर्ताओं को शामिल कर टीमें बनाने की बात कही गई थी। हालांकि मलेरिया विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शहर में 36 टीमें लार्वा सर्वे में लगीं हैं।

PunjabKesari

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह- जगह पानी भरा हुआ है। जो कि डेंगू बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। मौसम में नमी बने रहने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस भी अटैक कर रहा है। भोपाल अस्पताल में वायरल बुखार, चिकुनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। रुकरुक कर हो रही बारिश के कारण मच्छरों की पैदावार में बढ़ौतरी हुई है। लेकिन प्रशासन ने मच्छर और लार्वा मारने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए। इस बार रुक-रुक कर हो रही बारिश मच्छरों के प्रजनन के अनुकूल बना हुआ है। उसके बावजूद मच्छर और लार्वा मारने में मुस्तैदी नहीं दिखाई जाने से डेंगू के मरीज की संख्या बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News