महिला कॉन्स्टेबल के साथ डिप्टी कलेक्टर ने किया रेप.. 3 बार कराया गर्भपात, पीड़िता बोली- प्यार में फंसाया, अंडमान ले जाकर बनाए संबंध

Tuesday, Aug 19, 2025-03:56 PM (IST)

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला आरक्षक का कहना है कि शादी का झांसा देकर डिप्टी कलेक्टर ने न सिर्फ उसके साथ कई वर्षों तक संबंध बनाए, बल्कि लाखों रुपए भी ऐंठे और आखिरकार शादी से इनकार कर दिया। इस बीच अधिकारी ने कई बार गर्भपात भी करवाया

शादी का वादा किया, अंडमान ले जाकर बनाए शारीरिक संबंध
बालोद के डौंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान दिलीप उइके से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और आरोपी ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। एक बार डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके ने अंडमान में घुमाने के बहाने ले जाकर वहां भी संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि वह तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार आरोपी ने दबाव डालकर गर्भपात कराया।

ये भी पढ़ें  जुआ खेलते पकड़े गए BJP नेताओं के करीबी और मेयर का जेठ, PWD ठेकेदार और कारोबारी समेत 9 गिरफ्तार

PunjabKesari, Chhattisgarh, Balod, Deputy Collector, Rape Case, Shadi Ka Jhaansa, Bijapur, Abortion Case, Police Complaint, Crime News, Breaking News, Viral News, Chhattisgarh News

डिप्टी कलेक्टर ने लाखों ऐंठे, नौकरी मिलने के बाद शादी से मुकरे..
पीड़िता ने यह भी बताया कि नौकरी लगने के बाद उसने पढ़ाई और अन्य खर्चों के लिए हर महीने आरोपी को पैसे भेजे। बाद में उसके नाम पर कार खरीदी गई और करीब साढ़े तीन लाख रुपए भी खाते में ट्रांसफर करवाए गए। 2020 में PSC पास कर डिप्टी कलेक्टर बने दिलीप उइके की बीजापुर में पोस्टिंग है। आरोप है कि नौकरी मिलने के बाद भी वह शादी की बात टालता रहा। दिसंबर 2024 में दोनों अंडमान भी गए थे, जहां उनके बीच संबंध बने। इसी दौरान पीड़िता दोबारा गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने फिर जबरन दवा देकर गर्भपात कराया।
 

PunjabKesari, Chhattisgarh, Balod, Deputy Collector, Rape Case, Shadi Ka Jhaansa, Bijapur, Abortion Case, Police Complaint, Crime News, Breaking News, Viral News, Chhattisgarh News

शादी से किया इंकार तो की शिकायत...
महिला आरक्षक का कहना है कि जब उसने बार-बार शादी की बात उठाई तो दिलीप ने 2 जून 2025 को साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर डौंडी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, आरोपी डिप्टी कलेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

ये भी पढ़ें -MP में भी हुई थी फर्जी वोटिंग! कांग्रेस बोली- प्रदेश में 8-9% वोट की चोरी हुई, चुनाव में 16 लाख वोटर जोड़े, इसीलिए हम हारे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News