मंत्री के PSO पर पत्नी से मारपीट के आरोप! पीड़िता बोलीं-पति के दूसरी महिला से अफेयर, पूछती हूं तो पीटने लगते हैं
Thursday, Jan 15, 2026-01:11 PM (IST)
राजीम : छत्तीसगढ़ के राजीम के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भेंड़री गांव से घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद होता आ रहा था। खास बात यह कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री का निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) है।
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान पति ने महिला के साथ मारपीट की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिंगेश्वर थाना पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

