कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री, 3 दिन लगेगा दिव्य दरबार, पूर्व सीएम परिवार समेत हो सकते हैं शामिल

Saturday, Jul 29, 2023-01:16 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह सराठे): बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया हनुमान मंदिर में 3 दिवसीय भागवत कथा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री 5 अगस्त से 7 अगस्त तक सिमरिया में भागवत करेंगे। सिमरिया में बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। इस कथा का आयोजन मारुतिनंदन सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। खास बात यह कि इस भागवत कथा में पूर्व सीएम कमलनाथ परिवार समेत शामिल हो सकते हैं।

PunjabKesari

मारुति नंदन सेवा समिति के मुख्य प्रभारी राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के लिए 25 एकड़ भूमि में वाटर पूर्फ़ पंडाल बनाया गया है। कथा का समय शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक है। 6 अगस्त को एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा। 4 अगस्त को लगभग 10 हजार महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा में लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालु भक्तजनों के आने का अनुमान है।

PunjabKesari

15- 15 एकड़ में 3 पार्किंग, चलित 100 शौचालय, कंट्रोल रूम, प्रसाद वितरण क्रेंद, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंडाल में महिला पुरूषों के अलग अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं रोजाना 50 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। 7 अगस्त को महाप्रसाद होगा इसमें लगभग 80 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने 101 फिट हनुमान प्रतिमा मंदिर का सिमरिया में निर्माण कराया था। समिति ने उम्मीद जताई कि 6 अगस्त को पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने सहपरिवार के साथ कथा में सम्मिलित हो सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News