डीजल टैंकर पलटते ही मची लूट, लोग बाल्टी-कैन लेकर दौड़े
Saturday, Jan 24, 2026-01:49 PM (IST)
सीधी। (सूरज शुक्ला): जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलदहा पुल के पास शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मोड़ पर अचानक एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में टैंकर चालक और क्लीनर गोरेलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चालक का नाम सामने नहीं आया है।
टैंकर पलटते ही घटनास्थल पर हालात बेकाबू हो गए। टैंकर से डीजल बहते देख आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए और डीजल लूटने की कोशिश शुरू कर दी। लोग बाल्टी, डिब्बे, कैन और अन्य बर्तनों में डीजल भरते नजर आए। कुछ ही देर में सड़क किनारे खतरनाक स्थिति बन गई, क्योंकि ज्वलनशील पदार्थ खुले में फैल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर थोड़ी भी चिंगारी लग जाती, तो यह इलाका आग के गोले में बदल सकता था और बड़ा विस्फोट हो सकता था। हालांकि, समय रहते पुलिस की मौजूदगी ने बड़ी अनहोनी टाल दी।
अमिलिया थाने के प्रभारी रामहित पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई और लोगों को घटनास्थल से हटाया गया। डीजल लूटने की कोशिश करने वाले लोगों को रोका गया और हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
पुलिस की सक्रियता के कारण मौके पर शांति बहाल हुई और यातायात को भी सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित किया गया। बताया गया है कि यह डीजल टैंकर उत्तर प्रदेश की ओर से बहरी की तरफ जा रहा था। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

