बड़े से लेकर छोटे अधिकारी गाड़ियों पर आए, SDM साहब साइकिल पर पहुंचे तो देखते रह गए लोग...करने लगे तारीफ
Monday, Jan 12, 2026-03:57 PM (IST)
सीधी (सूरज शुक्ला) : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उस समय सभी की नजरें ठहर गईं, जब सीधी गोपद बनास के एसडीएम राकेश शुक्ला बिल्कुल अलग अंदाज में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

जहां कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिकांश अतिथि और अधिकारी चार पहिया वाहनों से पहुंचे थे, वहीं एसडीएम राकेश शुक्ला अपने सरकारी आवास से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उनका यह सादा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक अंदाज देखकर मौजूद लोग हैरान भी हुए और प्रेरित भी।

साइकिल से पहुंचने की बताई वजह
जब एसडीएम राकेश शुक्ला से उनके इस अनोखे अंदाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सहजता से कहा कि वे रोजाना सुबह साइकिल चलाते हैं। इसी दिन सुबह सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम था, इसलिए उन्होंने सोचा कि साइकिल से ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा जाए। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक छोटा सा प्रयास है।

युवाओं को दिया स्वास्थ्य और योग का संदेश
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एसडीएम राकेश शुक्ला ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी लोगों को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग से शरीर निरोग रहता है और मानसिक मजबूती भी मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। एसडीएम का यह सादा, अनुशासित और प्रेरणादायक अंदाज कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा।

