इंदौर में अपराधियों की डिजिटल कुंडली, वर्ल्ड में पहली बार बायोमैट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करेंगी पुलिस

Wednesday, Jul 27, 2022-11:45 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में गुंडे बदमाशों का सफाया करने के लिए इंदौर पुलिस ने अपराधियों की डिजिटल कुंडली तैयार कर ली है। इस लंबी लिस्ट को तैयार करने में पुलिस को 5 महीने का वक़्त लगा। इसमें एक हजार अपराधियों के नाम पता शामिल है। इसके साथ ही बायोमैट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करने वाली इंदौर पुलिस वर्ल्ड की पहली पुलिस बनेगी।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का दावा है कि बायोमेट्रिक डिवाइस से अपराधियों की पहचान करने का तकनीक का अनूठा प्रयास कर इंदौर देश ही नहीं बल्कि वर्ल्ड में नंबर 1 होगा।आज दोपहर 12:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बायोमेट्रिक डिवाइस को लॉन्च करेंगे। पहले फेस में 1000 अपराधियों कुंडली बनकर तैयार हुई है। लगभग 10,000 अपराधियों की डिजिटल कुंडली बनाई जाएगी। पहले फेस में लूट, चैन स्नेचिंग, हत्या, अड़ीबाजी जैसे गंभीर अपराध करने वाले आरोपियों की कुंडली बनाई गई है। पुलिस कमिश्नर के बाद इंदौर पुलिस स्मार्ट हो गई है। अपराधी लगातार तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इंदौर पुलिस भी तकनीक में अपराधियों से एक कदम आगे निकल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News