PM मोदी को दिग्विजय की सलाह- NRC से पहले 'नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइंप्लॉयड इंडियंस सिटीजन' लागू
Monday, Jan 27, 2020-02:38 PM (IST)

भोपाल: सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को एक अलग सलाह दी है। उन्होंने पीएम मोदी को NRC के बजाय शिक्षित बेरोजगार भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने की सलाह दी है। इस दौरान दिग्विजय ने सरकार पर समाज को बांटने के आरोप भी लगाए।
Prepare 'National Register of Educated Unemployed Indian Citizens' instead of NRC: Digvijaya suggests Prime Minister Modi
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/16VVV19Q3p pic.twitter.com/99MvmA3jQk
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि हमारे पास हमारे पीएम के लिए एक बहुत ही सकारात्मक सुझाव है। राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन ( NRC) जो पूरे देश में सामाजिक अशांति का कारण बना है उसके बजाय उन्हें 'नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइंप्लॉयड इंडियंस सिटीजन' तैयार करना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह एक विभाजक एजेंडा नहीं होगा! यह एक एकीकृत एजेंडा होगा।'